
उत्तरकाशी जनपद के पुरोला नगर के वार्ड नंबर 07 में विद्युत विभाग की घौर लापरवाही के चलते हो गया था बड़ा हादसा। रविवार शाम 4:55 मिनट पर अचानक मकानों से लगी विद्युत विभाग की बिजली की तारों में शॉर्ट-सर्किट होता है और चिंगारिया निकलने लगती है। जिस कारण मोहल्ले के सभी दुकानदार और आस-पास के लोग बाहर निकलते हैं। लेकिन बिजली की तारें कुछ ही छणों में अलग हो जाती है। लेकिन कुछ ही समय बाद दुबारा लाइनों में शॉर्ट-सर्किट होता है और तार टूट कर दुकानों के अंदर घुस जाती है। लेकिन भगवान की कृपा कुछ ऐसी थी की जिस मेडिकल के अंदर तार टूट कर गिरती है वह व्यक्ति दुकान से बाहर दूसरी और भाग निकलने में कामयाब हो जाते हैं।
जबकि उक्त खुली लाईन में इससे पूर्व अनेकों बार शॉर्ट-सर्किट हो चुका होता है। जिसके लिए विद्युत विभाग को उक्त लाइन को बदलने के लिए पूर्व में दसों बार लिखित में सूचित किया गया है। लेकिन विद्युत विभाग की नींद नहीं खुल रही है। जिस कारण आज एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
उक्त घटना के दौरान एस्.डी.ओ. महोदया को फोन कर सूचित करने की कोशिश की जाती है लेकिन उनके द्वारा कोई जबाब नहीं मिलता है। उसके बाद अधिशासी अधिकारी महोदय को सूचित कर लाईन पर शटडाउन लिया जाता है।
अब मोहल्ले में विद्युत विभाग के लोग विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगे हैं।