
नौगांव: तहसील बड़कोट के अंतर्गत केवल गांव मोटर मार्ग पर गातु के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक डंपर अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना स्थल पर पुलिस ने संभाली स्थिति
हादसे की सूचना मिलते ही चौकी डामटा पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायल व्यक्ति को तत्काल उपचार के लिए डामटा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।
मृतक व घायल की पहचान
मृतक चालक: आलोक रावत, पुत्र स्वर्गीय धर्म सिंह रावत, निवासी सुनारा, पुरोला।
घायल व्यक्ति: सौरव मैठाणी, पुत्र विकास मैठाणी, निवासी तुनाल्का, बड़कोट।
इलाके में शोक की लहर: इस दर्दनाक दुर्घटना की खबर फैलते ही मृतक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई।