
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड में सोमवार, 31 मार्च की दोपहर एक दुखद घटना घटी। जखोल गांव के पुरमां तोक में अचानक आग लगने से दो मंजिले दो मकान पूरी तरह जलकर राख हो गए। यह मकान गांव के निवासी भगत सिंह और मणि चंद सिंह के थे।
गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुई। हालांकि, आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दोनों मकान पूरी तरह जल चुके थे।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अग्निकांड में मकान के साथ-साथ घरेलू सामान, अनाज और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी जलकर नष्ट हो गईं। पीड़ित परिवारों के सामने अब पुनर्वास और जीवनयापन की कठिन चुनौती खड़ी हो गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत देने की मांग की है। आपदा प्रबंधन टीम द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, ताकि प्रभावित परिवारों को उचित सहायता प्रदान की जा सके।