
SO पुरोला एवं प्रभारी SOG उत्तरकाशी की देखरेख में एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये रात्रि में प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कल 15.02.2024 की रात्रि में थाना पुरोला क्षेत्र मे कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के पास छापेमारी कर डम्मर सिंह, प्रदीप, करन व ललित औली नामक 04 लोगों को वाहन संख्या UK07FB-8514 (WagonR) से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 25 नग लकड़ी व औजार बरामद की गयी।
तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से काटकर ला रहे थे, जिसको वह विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- डम्मर सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी अशोक आश्रम बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून
2- प्रदीप जीएम पुत्र पदम जीएम निवासी त्यूणी (रामगी) चातरा देहरादून
3- करन सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी चातरा, मैन्द्रथ थाना त्यणी देहरादून
4- ललित ओली पुत्र स्व0 दल बहादुर निवासी अशोक आश्रम बाडवाला विकासनगर देहरादून।
बरामद माल- 25 नग कांजल-काठ की लकड़ी, 1 कटर, 1 दरांती
पुलिस टीम-
1- हे0कानि0 बबलू खान- एसओजी
2- हे0कानि0 अब्बल सिंह- थाना पुरोला
3- कानि0 अनिल तोमर- एसओजी
4- कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी
5- कानि0 रणवीर सिंह -थाना पुरोला
6- कानि0 कैलाश चौहान- थाना पुरोला।
At ToMyAccount.com, we specialize in providing verified PVA accounts that are ready for immediate use. Our accounts are created using different server IPs, ensuring they function smoothly on any platform. Experience fast delivery, great prices, and exceptional service with every purchase.
Start Here:
https://ToMyAccount.com
Many Thanks!