उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के ग्राम कण्डाऊं के “राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रस्टाड़ी” के भवन की जर्जर हालातों के चलते, विद्यालय में अध्यनरत छात्र भय के साये में पढ़ने को मजबूर हैं। दिनों-दिन बढ़ती बरसात के चलते विद्यालय की छत लगातार छतिगस्त होते जा रही है।
ग्राम प्रधान सीमा सेमवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अरविन्द कुमार, दर्शन कुमार , अनवीर कुमार, विजयपाल आदि ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पता चला है की उक्त विद्यालय भवन वर्षों से दयनीय स्थिति में है और ग्राम प्रधान सीमा द्वारा बीडीसी बैठक में भी वर्षों से यह मुद्दा रखा गया। साथ ही ग्रामीण अनेकों बार इस सम्बंध में शिक्षा विभाग को अवगत करवा चुके हैं। लेकिन अभी तक विद्यालय भवन पर मरम्मत के नाम से कोई कार्य नहीं हुआ है।
इस सम्बंध में प्रभारी “खंड शिक्षा अधिकारी” नौगांव बृजमोहन चौहान द्वारा बताया की उक्त विद्यालय भवन की मरम्मत के लिए 03 लाख 85 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। जल्द विद्यालय भवन के मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो जाएगा।