अनदेखीअव्यवस्थाग्रामीणदुर्घटनाबागवानीलापरवाही
Trending

आरकोट, बंगांण की बदहाल सड़कों के कारण नहीं थम रहा वाहन दुर्घटनाओं का दौर, स्थानीय बागवानों में भारी आक्रोश।

उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड के आराकोट बंगांण में खस्ताहाल मोटरमार्गों के चलते वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

रविवार शाम को बदहाल कलीच मोटर मार्ग पर पुनः एक सेब से भरा पिक-अप वाहन पलट गया।

सेब बागवानी के लिए प्रसिद्ध यह क्षेत्र बदहाल मोटर मार्गों के चलते दिनों-दिन बागवानों व वाहन स्वामियों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। जिस संबंध में युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान लगातार शासन-प्रशासन को लिखित व मौखिक अवगत करवा रहे हैं।


लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहींं दे रहा है। जिस वजह से कास्तकारों को भारी परेशानियों के साथ ही भारी नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

जिस संबंध में बंगांण क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान का कहना है की यदि शासन-प्रशासन अब जल्द संज्ञान नहीं लेता है तो हमें आंदोलन के लिए बाध्य होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button