उत्तरकाशी जनपद के अटल उ० रा०इ०का० कॉलेज गुंदियाटगांव में 15 व 16 अक्टुबर को उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित “खण्ड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता” का विधिवत शुभारंभ किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में पुरोला विकासखंड के रा०इ०का० हुडोली, रा०इ०का० मोल्टाडी, रा०बा०इ०का० पुरोला, रा०उ०मा०वि० कुमोला, रा०उ०प्रा०वि० डेरिका, रा०इ०का०गुन्दियाटगांव एवं श्री कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा संस्कृत भाषा में नाटक, समूहगान, सामूहिक नृत्य, वाद-विवाद, निर्धारित समय में संस्कृत भाषा में अभिभाषण तथा विभिन्न श्लोकों का उच्चारण आदि विषयों पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिसमें 15 अक्टुबर को उक्त विद्यालयों के कनिष्ट वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर निम्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
समूह गान में प्रथम – श्री कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला
द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाडी
तृतीय स्थान अ.उ.रा.इ.का. गुंदियाटगाँव
श्लोक उच्चारण-
प्रथम- कशिश(रा.इ.कॉलेज हुडोली)
द्वितीय- आदर्श गैरोला(रा.उ.प्रा.वि.डैरिका)
तृतीय- रामराज सेमवाल (कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला)
समूह नृत्य-
प्रथम स्थान- अ.उ.रा.इ.का. गुंदियाटगाँव
द्वितीय स्थान- राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली
तृतीय स्थान- रा.उ.मा.वि. कुमोला
आशु भाषण-
प्रथम-कन्हैया डिमरी(कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला)
द्वितीय-भावना(रा.इ.का. हुडोली)
तृतीय-अर्चना( रा.उ.प्रा.वि. डेरिका)
वाद विवाद–
प्रथम—भावना ,अदिति(रा.इ.का. हुडोली)
द्वितीय-अनिशा,आरुषि(अ.उ.रा.का. गुंदियाटगाँव)
तृतीय-शिवांश,अनुकल्प(रा.उ.प्रा.वि. डेरिका)
संस्कृत नाटक-
प्रथम स्थान अ.उ.रा.इ.का. गुंदियाटगाँव
द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली
तृतीय- कमल संस्कृत विद्यालय पुरोला
कार्यक्रम के मंच संचालक राजकीय इंटर कॉलेज गुंडियाटगांव के शिक्षक मनवीर सिंह रावत, प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह सजवाण, कार्यक्रम प्रभारी अनुज नोड़ियाल, दीपक नेगी, ओम प्रकाश नेगी, अभिभावक संघ अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश रावत, सहित निर्णायक मंडली में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमोला से शिक्षिका कुलवंती रावत, रा०इ०का० मोल्टाडी से शिक्षिका दर्शनी रावत, रा०बा०इ०का० पुरोला से शिक्षिका सुमन जैन, मीना आर्य व कमल संस्कृत विद्यालय से नितिन नोटियाल, रा०इ०का हुडोली से जय प्रकाश बिजल्वाण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंताड़ी से यशवंत रावत व विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।