उत्तरकाशी जनपद के व्यापार मंडल बड़कोट द्वारा आयोजित 18 पुराणों की श्रृंखला में इस वर्ष दो पुराणों (वायु पुराण और गरुण पुराण) का “परायण सप्ताह” नांदीण फार्म बड़कोट में होने जा रहा है।
जिसमें वृंदावन से प्रसिद्ध कथा वक्ता संत लवदास जी महाराज के द्वारा कथा प्रवचन कराया जाएगा।
जिस सम्बंध में “व्यापार मंडल अध्यक्ष” बड़कोट धनवीर रावत ने बताया कि समस्त व्यापारी एवं क्षेत्र वासियों के सहयोग से 18 पुराणों की श्रृंखला में इस वर्ष “वायु पुराण कथा एवं गरुड़ पुराण” पारायण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें “रवांई घाटी” में पूरे 18 पुराणों का आयोजन होना उन्होंने “व्यापार मंडल” बड़कोट व समस्त सहयोगियों की एक बड़ी उपलब्धि बतायी।
उन्होंने कहा इस बार कथा में आकर्षण का केंद्र क्षेत्र की सुप्रसिद्ध 11 देव डोलियों का एक साथ समागम रहेगा, जिसमें दिव्य भव्य “कलश शोभा यात्रा” 26अगस्त को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर “पी डब्लू डी गेस्ट हाउस” से नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी।
साथ ही उन्होंने नगर एवं क्षेत्र वासियों से इस सप्ताह के ज्ञान यज्ञ में सहयोग करने की अपील करते हुए, उन्होंने बताया कि 1 सितंबर 2024 को व्यापार मंडल द्वारा कथा समापन के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।