अवसरआस्थाउद्धघाटनश्रीमद्भागवत कथा
Trending

“श्रीमद्भागवत कथा” का शुभारंभ, कथा वाचक बाल व्यास आयुष कृष्ण जी की वाणी से भक्ति में लीन हुआ माहौल!

उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड अंतर्गत मुराड़ी गांव में स्थित विकासखंड कार्यालय के समीप “होटल गौरीशंकर” के परिसर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ आरंभ हो गया है। यह भक्तिमय आयोजन 22 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 01:00 बजे से सांय 04:00 बजे तक चलेगा।

कथा का शुभारंभ आज कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। सिर पर कलश धारण कर भक्तगण बैंड-बाजों के साथ गाजे-बाजे और हरि-नाम संकीर्तन करते हुए कथा स्थल तक पहुंचे। पूरे क्षेत्र का वातावरण “हरे राम, हरे कृष्ण” के जयघोष से गूंज उठा।

इस धार्मिक आयोजन में मुख्य बाल व्यास के रूप में पंडित आयुष कृष्ण नयन महाराज जी अपने मुखारबिंद से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान करा रहे हैं। महाराज जी की ओजस्वी वाणी और भावमयी कथा के माध्यम से श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं में डूबते नजर आ रहे हैं।

यह आयोजन नौगांव निवासी पंवार परिवार (पंवार ज्वेलर्स) के द्वारा अपने पित्रों की मोक्ष प्राप्ति के निमित्त आयोजित किया गया है। पंवार परिवार का मानना है कि भगवत कथा श्रवण से आत्मा की शुद्धि होती है और पितरों को शांति मिलती है।

आयोजकों ने सभी क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा पंडाल में पधारें और इस पावन अवसर पर भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।

कथा का विशेष आकर्षण: बाल व्यास जी की दिव्य वाणी, प्रतिदिन भजन कीर्तन और आरती, विशेष प्रसाद वितरण, परिवारिक भक्ति वातावरण।

यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी माध्यम बन रहा है। गांव-गांव से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और भगवान की भक्ति में तल्लीन हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button