22 मार्च को “विश्व जल दिवस” के उपलक्ष्य पर पुरोला के युवा समूह “Catalysts Group” ने कमल गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत आज “कमल गंगा बचाओ, पुरोला बचाओ” के नारे के साथ युवाओं ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
साथ ही कमल गंगा की स्वच्छता को ध्यान रखते हुए कमल गंगा को साफ करने के लिए सभी युवाओं ने अपने समूह के साथ मिलकर कमल गंगा में उतरकर वहां पर पड़े हुए कभी ना सड़ने वाले कूड़े को एकत्र किया।
इस “स्वच्छता अभियान” में युवाओं ने “नगर पंचायत” पुरोला से सहयोग की अपील की, जिसके बाद “नगर पंचायत” पुरोला के “अधिशासी अधिकारी” द्वारा कुछ सफाई कर्मचारीयों को इन युवाओं के सहयोग हेतु भेजा गया। साथ ही एकत्रित कूड़े को नगर पंचायत के सहयोग से निस्तारित किया गया।
आने वाले दिनों में कमल गंगा का इससे बेहतर स्वरूप हम सभी को दिखाई देगा। यदि युवा समूह “The Catalysts” द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से की गयी सहयोग की अपील पर सभी “सामाजिक कार्य” करने वाले समूह, कमल गंगा के समीप बसे गांव व सभी नगरवासी इन्हे सहयोग करेंगे।