निरीक्षणपेयजलप्रशासनिक
Trending

जल जीवन मिशन के अतंर्गत निर्माणाधीन कोटी धामपुर पंपिंग पेयजल योजना का जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने किया स्थलीय निरीक्षण।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने पुरोला विकास खंड में जल जीवन मिशन के अतंर्गत निर्माणाधीन कोटी धामपुर पंपिंग पेयजल योजना का निरीक्षण कर जल संस्थान के अधिकारियों को इस योजना के अवशेष कार्य बिना किसी देरी के पूरा कर ग्रामीणों को पर्याप्त व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन के तहत पुरोला ब्लॉक के कोटी, धामपुर, कुमारकोट एवं कोल्टाड़ी गांवों के 198 परिवारों को लाभान्वित करने के लिए रू. दो करोड बारह लाख की लागत से कोटी धामपुर पंपिंग पेयजल योजना का उत्तराखंड जल संस्थान के पुरोला डिवीजन के द्वारा निर्माण कराया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज इस योजना का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के साथ ही निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा।

इस मौके पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने बताया कि इस योजना के नलकूल खनन का काम पूरा होने के साथ ही तीन जलाशयों का निर्माण भी पूरा हो चुका है। नलकूल से टैंक तक 1004 मीटर राईजिंग मेन का निर्माण हो गया है और 120 मीटर पर कार्य प्रगति पर है। इस योजना पर 1490 मीटर लंबी गुरूत्व लाईन तथा 2675 मीटर लंबाई की वितरण लाईनों को भी बिछाया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि इस योजना के पंप हाउस एवं आवासीय भवनों का निर्माण तेजी से पूरा करने के साथ ही पंप एवं अन्य उपकरणों की स्थापना का कार्य समय से पूरा कर किया जाय। जिलाधिकारी ने योजना की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं संचार से संबंधित व्यवस्थाओं पर भी पूरा ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना को अविलंब पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से कार्य करना सुनिश्चित किया जाय। इस काम में अब देरी बरदाश्त नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने इससे पूर्व नौगांव में जिला योजना के तहत स्वीकृत मिनी नलकूप के निर्माण कार्य व बोरिंग का भी स्थलीय निरीक्षण कर इस कार्य को तुरंत पूरा कर नौगांव के लिए पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उत्तरा,खंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विनोद पाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button