नौगांव, मुंगरा गांव में पीछले छः महीनों से शादी के लिए धरने पर बैठी युवती से ससुराल पक्ष ने की मारपीट, सीओ बड़कोट ने युवती को घायल अवस्था में पहुँचाया अस्पताल।
उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के मुंगरा में अपने प्रेमी के घर पिछले छः महीनों से धरने पर बैठी प्रेमिका के साथ रविवार सुबह लगभग 3:00 बजे मार-पिटाई की गयी, सीओ बड़कोट ने युवती को घायल अवस्था में CHC नौगांव में उपचार हेतु भर्ती करवाया।
शादी का झांसा देकर निजी डेन्टल चिकित्सक ने पहले लड़की के पैसों से खूब मौज ली, बाद में शादी से करने लगा इनकार। लगभग पिछले चार सालों से युवक-युवती रह रहे थे प्रेम प्रसंग में, जिस दौरान युवक ने युवती के पैसों से खूब ऑनलाइन खरीददारी की, इतना ही नहीं युवक ने युवती से नगद पैसा भी लिया। उसके बाद युवक युवती को शादी का झांसा देता रहा और अब शादी से मना कर रहा है।
दोनोें लोग गवाहों के समक्ष कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन भी करते हैं और युवक-युवती एक दूसरे को अंगूठी भी पहनाते हैं, मिठाई बाँटी जाती है और युवती को नौगांव अपने घर लाया जाता है। लेकिन युवक के माता-पिता बाद में युवती को स्वीकारने से मना कर देते हैं।
युवती का वर्ष 2021 में हुयी एलटी परीक्षा के चयन में दो नंबर से रह गयी थी। पीड़ित युवती का कहना है की इसके बाद प्रेमी के व्यवहार में अचानक परिवर्तन हो गया और शादी के लिए ना-नुकर करने लगा। युवती विगत छः माह से रवि परमार के गौशाला में रह कर न्याय की मांग रही थी।
वहीं युवक के पिता त्रेपन सिंह का कहना है की युवती जबरन उनके घर में बैठी है। मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं है।
पीड़ित युवती के भाई हरिकृष्ण ने बताया की पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते और कुछ जन-प्रतिनिधियों की अनदेखी की वजह से पूरे प्रकरण को ढील दी गयी। उन्होंने बताया की सुबह लगभग 3:00 बजे करीब ससुराल वालों ने युवती के कमरे का दरवाजा तोड़ कर युवती पर जान लेवा हमला कर युवती को घायल कर दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल सीओ सुरेन्द्र सिंह भण्डारी ने युवती को घायल अवस्था में CHC नौगांव में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवती को पुलिस सुरक्षा में हायर सेंटर रेफर कर दिया है।