अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने जिला अस्पताल पौड़ी में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर द्वारा डीजी से अभद्रता करना उसे भारी पड़ गया। डीजी ने उनके खिलाफ चिकित्सालय प्रबंधन को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान पीपीपी (Public Private Partnership) मोड के जिला अस्पताल पौड़ी, पीएचसी परसुंडाखाल, सीएचसी कोट, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डडूआ देवी व पीएचसी ल्वाली के निरीक्षण पर निकली थी।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सर्जन डॉ. आरके तिवारी समेत कुछ कर्मचारी भी नदारद मिले। जबकि उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक उपस्थिति में अंतर मिलने पर उन्होंने अफसरों को फटकार लगाई।
डीजी हेल्थ डॉ. शाह ने जब जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर डॉ. विजय यादव से सवाल पूछे तो उन्होंने डीजी से अभद्रता से बात की। जिस पर डीजी ने उनके खिलाफ चिकित्सालय प्रबंधन को कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही पीपीपी मोड के जिला अस्पताल प्रबंधन को अव्यवस्थाओं में सुधार लाने को कहा।
डीजी ने सीएमओ को अस्पताल में 15 दिन के भीतर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।