40 श्रमिकों कि जान बचाने के लिए रेस्क्यू जारी-डीएम ने सभी अधिकारियों की छुट्टी की रद्द

जहां एक ओर टनल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालने के लिये पुलिस बल व राहत एवं बचाव दल की टीमों को 24×7 मौके पर रेस्क्यू कार्य में जुटी है, वहीं सिलक्यारा टनल हादसे में अपडेट व सहायता के लिये हेल्पलाइन जारी किया गया है।
जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला टनल के अंदर घटना स्थल पर बीआरओ, एनडीआरफ, एनएचएआइ , एनएचएआइडीसीएल के अधिकारियों के साथ राहत और बचाव अभियान के साथ अग्रिम रणनीति तय करने पर लगे हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की टीम राहत और बचाव अभियान में जुटी है, आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट जाधव वैभव के नेतृत्व में आइटीबीपी की टीम मौके पर है।
सीमा सड़क संगठन को भी राहत और बचाव अभियान में जुटाया गया बीआरओ की टीम ऑफिसर कमांडिंग नमन नरूला की अगुवाई में जुटी है।
टीएचडीसी के विशेषज्ञ और मशीनरी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। पहुँचते ही टीएचडीसी भी राहत-बचाव अभियान में जुट गई थी।
सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिये SP उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी द्वारा मौके पर पुलिस फोर्स, राहत व बचाव दलों को 24 घंटे के लिये तैनात कर दिया गया है। SP द्वारा बताया गया कि टनल में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकलना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिये पुलिस बल व राहत एवं बचाव दल की टीमों को 24×7 मौके पर रेस्क्यू कार्य में जुटी रहेंगी। रेस्क्यू की अपडेट व सहायता के लिये उत्तरकाशी पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर +917455991223 भी जारी किया गया है।
बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव भी राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय के लिए सिलक्यारा टनल पर मौजूद हैं।
जिलाधिकारी रुहेला ने जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए, उन्हें तत्काल अपने-अपने कार्य स्थल पर रिपोर्ट करने औऱ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं।
राहत और बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है। प्रशासन के द्वारा विभिन्न राहत और बचाव एजेंसियों और तकनीकी संगठनों तथा एनएचआईडीसीएल का सहयोग लेकर बचाव अभियान संचालित किया जा रहा है। अगली अपडेट के लिए हमारी खबरों से जुड़े रहे।