सन् 1899 में अंग्रेजों द्वारा निर्मित सांद्रा पुल पर आग लगने से क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को लगानी पड़ेगी 04 से 05 किलोमीटर की अरिरिक्त दौड़।
उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकास खण्ड के नजदीक अंग्रेजो द्वारा 1889 में बना सान्द्रां पुल आज सुबह 7 बजे पटाखों से अचानक आग लगने से पुल पर लगे फट्टे जलकर राख हो गए स्थानीय लोगों व मोरी वन कर्मियों ने पानी डालकर पुल पर लगी आग पर काबू पाया।
सुरक्षा के लिहाज से पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई है, रेंज आफिसर अविलाश वीर सक्सेना ने बताया की इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।
इस पुल से कुछ गाँवो की आवाजाही बंद हो गई है। अब लोगों को 4-5 किमी0 मौताड पुल से आवाजाही करनी पडेगी।