उत्तरकाशी:- आपदा प्रभावितों में रोष, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन की दी चेतावनी
आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है
उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ग्राम जोगत में विगत वर्ष हुई अतिवृष्टि के कारण, आवासीय भवन के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित लोग किराये के भवन पर रहने को मजबूर हैं, लेकिन आश्वासन के बाद भी प्रभावित लोगों को भवन का किराया नहीं दिया जा रहा है।
विकासखंड चिन्यालीसौड़ के ग्राम जोगत निवासी जोबरी देवी, भगत दास, गुड्डी देवी ने डीएम को सौंपा ज्ञापन। उनका कहना है कि बीते साल 25 दिसंबर को भारी अतिवृष्टि हुई थी जिसके चलते उनका आवासीय भवन व आम रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस वजह से आवासीय भवन में बरसात के दौरान बहुत डर लगा रहता है। साथ ही आम रास्ता क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ता है। रास्ता खराब होने से कई ग्रामीण चोटिल भी हो गए हैं। उनका कहना है की शीघ्र मांग पूरी न होने पर हमें मजबूरन चिन्यालीसौड़ तहसील परिसर में आंदोलन कर धरने की चेतावनी दी।