अव्यवस्थापेयजल संकट
Trending
Uttarkashi,, नौगांव: नगर में मंडराते “पेयजल संकट” पर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
उत्तरकाशी जनपद के “नगर पंचायत” नौगांव में मंडराते पेयजल संकट व खराब हेंडपम्पों को लेकर शनिवार को “सामाजिक कार्यकर्ता” अनुज रावत (अन्ना) ने “उपजिलाधिकारी” बड़कोट को ज्ञापन के माध्यम से पेयजल समस्या को दुर करने हेतु अवगत करवाया।
जिसमें नौगांव नगर के स्थानीय लोगों द्वारा सहयोग कर उपजिलाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन के माध्यम से नौगांव नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर जलापूर्ति का सहारा बना हेंडपम्प भी पार्किंग ठेकेदार ने पार्किंग निर्माण के चलते मलवे में दफन कर दिया है।
जिस वजह से स्थानीय व्यापारियों, नगर वासियों व यात्रा रूट पर आने वाले देश-भर के श्रद्धालुओं को लगातार पेयजल की समस्या से जुझना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी ओर “जल संस्थान “द्वारा नौगांव नगर में टैंकरो के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है जो की पर्याप्त नहीं हो रहे हैं, साथ ही स्थानीय नगर वासियों को स्वयं के वाहनों से मिलों दूर पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है जिस वजह से नगर वासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।